सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संपन्न हुई पूजा

सुपौल। वैश्विक महामारी कोरोना व आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र श्रद्धा-भक्ति एवं उत्साह के साथ संपन्न हो गया। इस पर्व के अंतिम दिन सोमवार को विजयादशमी के मौके पर मंदिरों में पूजा की समाप्ति के पश्चात माता की प्रतिमा को पवित्र नदियों में विसर्जन किया गया। जयमाता दी के जयघोष के बीच संबंधित मंदिर क्षेत्र के लोगों खासकर युवा वर्ग का उत्साह देखते ही बन रहा था। बाजार से लेकर गांव तक यही स्थिति बनी थी और देर रात तक चलता रहा प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला। भीडभाड़ व प्रतिमा विसर्जन को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहों से लेकर नदी के घाटों तक पुलिस बल की तैनाती भी देखी गयी। लोगों नें अश्रुपूरित नयनों से माता की प्रतिमा का विसर्जन करते हुए सबका कल्याण करने की कामना की।

त्रिवेणीगंज के एक मजदूर की कोयंबटूर में मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार