जिले में शातिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू, बूथों पर लगी मतदाताओं की कतार

बक्सर : बुधवार को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शातिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, इक्का-दुक्का जगहों पर ईवीएम ने दगा दिया लेकिन उसे ठीक करा मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि जहा ईवीएम की गड़बड़ी की सूचना मिली उसे तुरंत ठीक करा मतदान प्रारंभ कर दिया गया। डीएम ने बताया कि कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि 9 बजे तक बक्सर में 6.98 प्रतिशत मतदान हो गया है।

जाहिर हो कोरोना के बीच हो रहे मतदान में सभी बूथों पर जहा शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए 6 फीट की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। वहीं, मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने वाले हर व्यक्ति को आवश्यक रूप से मास्क पहनने को कहा जा रहा है। इतना ही नहीं सभी के हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही उन्हें ईवीएम मशीन के माध्यम से मतदान के लिए भेजा जा रहा है। इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बहरहाल, लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी और मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। खासकर पहली बार बने वोटरों में जोश अधिक देखा गया। इससे पूर्व सभी बूथों पर सुबह 5 बजे से मॉक पोल किया गया। फिर वोटिंग मशीन को चेक करने के बाद मतदान शुरू किया गया।

कोई नाश्ता कर पहुंचा वोट देने तो किसी ने पहले चुना मतदान
जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ कर दी गई। इस दौरान लोगों ने भी उत्साह दिखाया और कोई नाश्ता करने के पश्चात वोट देने पंहुचा तो किसी ने पहले मताधिकार के प्रयोग को चुना और चाय पीने के बाद ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए। गौरीशकर मंदिर स्थित बूथ नंबर 71 पर सुबह में मतदान करने पहुंची सपना कुमारी और अमित कुमार ने बताया कि पहले उनलोगों ने मतदान का प्रयोग किया फिर अन्य कामों में जुटे।
जिलाधिकारी ने की सभी से मतदान की अपील
जिला पदाधिकारी अमन समीर में सुबह तकरीबन 7:30 बजे विद्युत भवन में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने सभी जरूरी काम छोड़कर सर्वप्रथम लोकतंत्र के महापर्व में सम्मिलित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिला पदाधिकारी मतदान के पश्चात विभिन्न बूथों के भ्रमण के लिए प्रस्थान कर गए। उन्होंने बताया की प्रारंभिक घटों में सब कुछ नार्मल चल रहा है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार