चुनाव प्रचार में आयोग के निर्देश की हो रही अनदेखी

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा): चुनाव आयोग डाल-डाल तो प्रत्याशी पात-पात की तर्ज पर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। आयोग द्वारा खर्च की सीमा निर्धारण से प्रत्याशियों के समर्थक झंडा उतार कर लग्जरी गाड़ियों से गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे हैं। हर कोई अब चुनाव आयोग के फंडे से बचने के लिए वोटर को सीधे लाभ पहुंचाने की कवायद में लगा है। बिहारीगंज विधानसभा चुनाव में इस बार पंचायत की तर्ज पर प्रत्याशियों के चुनावी आखाड़े में रहने की होड़ सी लगी है। इस विस क्षेत्र से 22 प्रत्याशी अपने-अपने भाग्य आजमा रहें हैं, जिसमें कई प्रत्याशियों का प्रचार जोर शोर से चल रहा है। बताते चलें कि आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी को 30.80 लाख रुपये खर्च की सीमा निर्धारित की है। इस चुनाव में मंहगाई के बावजूद खर्च की राशि निर्धारण से प्रत्याशियों हैरान है। चुनाव आयोग के आदेश का अनुपालन को धता करते हुए कई प्रत्याशी जमकर खर्च कर रहे हैं। आयोग के कार्रवाई से बचने के लिए प्रत्याशी के समर्थक बिना झंडे वाली गाड़ियों से गांव -गांव मतदाताओं के बीच पैठ बनाने लगे हैं। वहीं चुनाव आयोग इस पर पैनी निगाह रखे हुए है। इसके बावजूद कुछ प्रत्याशी अपने नए फंडे से प्रचार करने में जुटे हैं।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार