बड़े मियां तो बडे मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह

बक्सर : बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान के दौरान यह कहावत उस समय चरितार्थ होते दिखी जब पहली बार वोटर बने मतदाताओें का उत्साह देखा गया। खासकर युवतियों में वोट देने की ललक ऐसी कि उन्हें समय पूर्व ही मतदान केन्द्रों पर खींच लाई।

जिले के कई मतदान केन्द्रों पर नए वोटर बनी युवतियों का पहुंचना जारी था। उन्हें देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके अंदर वोट देने की लालसा पूर्व से ही जगी हुई थी। हालांकि, उन्होंने मतदाता सूची में अपने नाम को कई महीने पहले ही नियमावली में दर्शाए गए उम्र पड़ाव को पार करते ही दर्ज करा लिया था। बुधवार को हुए मतदान में ये नवयुवतियां अपने-अपने बूथों पर समय से पूर्व ही जमी हुई थी। इस बाबत चरित्रवन की माधुरी, कोईरपूरवा की सपना सिंह, नया बाजार की आराध्या, सिविल लाइन की अंजली आदि ने बताया कि वो पहली मर्तबा मतदान करने यहां पहुंची हुई है। वैसे तो मतदाता पहचान पत्र बनने के बाद ही मत देने की मन में खुशी के गुब्बारे में उसी दिन फूलने शुरु हो गए थे। लेकिन, आज ऐसा कर यह महसूस हो रहा था कि अब वे न केवल भारत की नागरिक हो गई हैं बल्कि, उन्हें यह हक भी मिल गया है कि सरकार के चयन में उनकी भागीदारी ली जा रही है। यह स्थिति शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिली। गौरतलब यह कि यह उत्साह नए वोटर बने लड़कों में भी देखा गया। नए वोटर बने लड़कों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार