स्टेशन और बस स्टैंड पर पर पसरा रहा सन्नाटा, यात्री रहे परेशान

बक्सर : बुधवार को जिले में होने वाले विधान सभा चुनाव के एक दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। हालांकि, आदेश के तहत आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया था। इसके कारण बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से उतरने वाले परिवारों को सामान के साथ पैदल ही अपने गंतव्य को जाना पड़ा।

बुधवार को जिले में आयोजित विधान सभा चुनाव के दौरान मुगलसराय पटना रेल खंड पर ट्रेनें तो प्रतिदिन की तरह ही फर्राटा भरती नजर आईं लेकिन जिले में होने वाले चुनाव को देखते हुए अधिकांश लोगों ने अपनी यात्रा रद कर दी थी। जिससे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर सन्नाटा पसरा रहा। ट्रेनों से उतरने के बाद बाहर यात्री ढोने वाले ऑटो जब नजर नहीं आए तो ट्रेनों से उतरने के बाद शहर के यात्री किसी तरह अपने परिजनों को स्टेशन तक बुलाकर या फिर पैदल ही परिवार के साथ सामान समेत निकल जा रहे थे, लेकिन जिन्हें सुदूरवर्ती गांवों तक जाना था उन्हें स्टेशन के प्रतीक्षालय में ही बैठे परिवहन शुरू होने का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान जिन्हें बहुत आवश्यक था वे निजी वाहनों से किसी तरह स्टेशन तक का सफर पूरा कर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे। आमतौर पर रोजाना लोकल यात्रियों से गुलजार रहने वाले रेलवे प्लेटफार्म पर बमुश्किल ही कहीं-कहीं यात्री बैठे नजर आ रहे थे। दरअसल आटो स्टैंड में वाहनों के न होने से लोग चाहकर भी रेलवे स्टेशन के बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इस बीच चुनाव के चलते मतदान शुरू होने से मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद तक स्टेशन पर कोई चहल-पहल नहीं दिखी। वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड में भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा और अनेक बसें स्टैंड में ही खड़ी परिचालन शुरू होने का इंतजार करती नजर आई।
बड़े मियां तो बडे मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार