चोरी की तीन बाइक के साथ तीन पकड़ाए

दरौंदा। थाना क्षेत्र के तीन अलग -अलग गांव में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के इन्दौली निवासी सहजाद मियां को गुप्त सूचना पर कौथुआसांरगपुर के समीप चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दरौंदा थाना क्षेत्र के अभूई निवासी पाथिक मियां के घर छापेमारी कर उसे चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। इससे पूछताछ के बाद बसवरिया टोला निवासी राजू कुमार के घर छापेमारी कर उसे चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।

अन्य समाचार