पोस्टल बैलेट से 81 वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

शिवहर। सुगम और सुरक्षित मतदान के तहत बुधवार को जिले के वृद्ध, दिव्यांग और कोरोना संक्रमित कुल 81 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान किया। मतदान कर्मियों ने घर तक पहुंच कर मतदान कराया। वहीं नवाब हाईस्कूल में कुल 231 सर्विस वोटरों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। इसके पूर्व मंगलवार को 33 सर्विस वोटरों ने मतदान किया था। गुरुवार को सर्विस वोटरों के लिए मतदान का अंतिम दिन होगा। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 80 पार के वैसे वृद्ध और दिव्यांग मतदाता तथा कोरोना संक्रमित जो तीन नवंबर को बूथ पर नहीं पहुंच सकते थे, उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई थी। ऐसे मतदाताओं ने बुधवार को मतदान किया। वहीं वैसे अधिकारी और कर्मचारी जो तीन नवंबर को मतदान नहीं कर सकते है, उनके लिए नवाब हाईस्कूल में फैसिलेशन सेंटर बनाया गया है। यहां उक्त अधिकारी, कर्मी के लिए 27 से 29 अक्टूबर तक पोस्टल बैलेट से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। यहां 27 अक्टूबर को 30 व 28 अक्टूबर को 231 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। शेष मतदाता गुरुवार को मतदान करेंगे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार