क्षेत्र भ्रमण कर डीएम-एसपी ने मतदाताओं में जगाया उत्साह

सहरसा। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार व एसपी राकेश कुमार ने कोसी दियारा क्षेत्र के भेद्द टोले में भ्रमण कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों को आश्वस्त किया। डीएम ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़- चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। इनलोगों ने डरहार में स्वीप कोषांग की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विगत चुनाव में कम मतदान के कारण इस चुनाव में 90 फीसद मतदान का आग्रह किया। बताया कि सुरक्षित एवं संक्रमण मुक्त मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। करें। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने इस अवसर पर सभी मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान का आग्रह किया। कहा कि यहां हमलोगों के यहां आने का सबसे बड़ा उदेश्य निर्भीक होकर मतदान का माहौल बनाना है।मतदाताओं की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी। अलग-अलग राज्यों से पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री सुरक्षा बल आए हैं, ताकि आप अपने आप को सुरक्षित अनुभव कर सकें। इस अवसर पर 77-महिषी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी नवहट्टा सहित अन्य उपस्थित रहे।

कचरा डंपिग की नहीं है व्यवस्था यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार