कोरोना से बेखौफ बक्सर में रिकार्ड तोड़ मतदान

- वर्ष 2015 की तुलना मतदान फीसद में वृद्धि

- तीन बजे तक 51 फीसद, 5 बजे तक 62 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
जागरण संवाददाता, बक्सर :
कोरोना संक्रमण से बेखौफ बक्सर में मतदान फीसद में वृद्धि दर्ज किया गया। जिले में तीन बजे तक 51 फीसद वोट डाले गए थे। शाम 5.00 बजे तक तक 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि जिले में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। हालांकि, ब्रह्मपुर विधानसभा के सहियार गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया और बूथ संख्या 61 पर शाम तक एक भी वोट नहीं डाले गए।
बड़े मियां तो बडे मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह यह भी पढ़ें
इससे पहले सुबह में मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, इक्का-दुक्का जगहों पर ईवीएम ने दगा दिया लेकिन उसे ठीक करा मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि जहां ईवीएम की गड़बड़ी की सूचना मिली उसे तुरंत ठीक करा मतदान प्रारंभ करा दिया गया। डीएम ने बताया कि कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम देखा गया। लोकतंत्र में भागीदारी को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर रहा और 2015 के चुनाव में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था जो बढ़कर 61 फीसद पहुंच गया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार