भ्रष्टाचार के आरोप में आवास सहायक को डीडीसी ने किया चयनमुक्त

बेगूसराय। डीडीसी सुशांत कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोप में भगवानपुर प्रखंड के भीठसारी पंचायत के आवास सहायक प्रशांत बरियार का अनुबंध रद करते हुए उन्हें चयनमुक्त कर दिया है। यह कार्रवाई उन्होंने भगवानपुर बीडीओ द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन में लगाए गए आरोप एवं की गई अनुशंसा के आलोक में किया है। जारी आदेश में डीडीसी ने कहा है कि भगवानपुर बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन में उक्त आवास सहायक पर सरकारी राशि का दुरूपयोग करने, कार्य के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की बात कही है। आवास सहायक पर लगाए गए आरोप की मानें, तो भीठसारी पंचायत के वार्ड संख्या-7 निवासी श्याम बिहारी महतो को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में दिए गए 40 हजार रुपये से कोई भी कार्य नहीं करने के बाद भी दूसरी किस्त की राशि का भुगतान आवास सहायक प्रशांत बरियार द्वारा कर दी गई। जिसका खुलासा भगवानपुर बीडीओ के जांच के क्रम में हुआ। जांच प्रतिवेदन में बीडीओ ने कहा है कि खुद लाभुक ने भी यह बात कही है कि दो किस्त में 80 हजार रुपये मिले, लेकिन उन्होंने अब तक एक ईंट भी नहीं जोड़ा है। जांच प्रतिवेदन में बीडीओ ने यह भी कहा है कि आवास सहायक प्रशांत बरियार ने स्पष्टीकरण में भी धोखाधड़ी किया और स्पष्टीकरण के जबाव में उसी वार्ड के शांति देवी के निर्माणाधीन आवास के समक्ष श्याम बिहारी महतो को खड़ा कर उसका फोटो खींचा गया और उसे स्पष्टीकरण में लगा दिया गया। जिसके कारण उक्त आवास सहायक के विरूद्ध पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। बीडीओ के जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीडीसी ने आवास सहायक का अनुबंधन रद करते हुए उन्हें चयनमुक्त भी कर दिया।

जाप और जदयू कार्यकर्ताओं में मारपीट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार