खुदीराम-जुब्बा सहनी की वीर भूमि के गोड़ लगई छी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मोतीपुर चीनी मिल मैदान की सभा में स्थानीय भाषा, फल-अनाज, किसानों-नौजवानों के पुरुषार्थ और जीविका दीदियों का जिक्र करते हुए मुजफ्फरपुर के लोगों को कनेक्ट करने का प्रयास किया। उन्होंने भाषण शुरू करते हुए कहा- महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस आ जुब्बा सहनी की वीर भूमि के गोड़ लगई छी। बाबा गरीबनाथ के इ पावन धरती पर अपने सब के अभिनंदन करई छी।

प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य तेजी से पूरा करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि यहां के नौजवानों, किसानों, उद्यमियों और महिलाओं के पास अथाह सामर्थ है। मुजफ्फरपुर लीची-आम के लिए मशहूर है। यहां किसान हर तरह की फसलें उगाते हैं। उनके लिए एक लाख करोड़ का स्पेशल फंड बना है। अब दुनिया के बाजार में इनके लिए संभावनाएं हैं। एनडीए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है। इसका लाभ बिहार के लोगों को भी मिलेगा। बिहार के युवा आत्मविश्वास से भरे हैं। इनकी आकांक्षाएं पूरी करने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

अन्य समाचार