प्रेक्षक से समक्ष हुई मतदान की समीक्षा

शेखपुरा। बुधवार को हुए मतदान की समीक्षा गुरुवार को की गई। इसमें खुद चुनाव प्रेक्षक रवींद्र जगताप तथा दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी शामिल हुए। मतदान की समीक्षा में उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि भी शामिल हुए। पहले बरबीघा तथा बाद में शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की समीक्षा हुई। इसके बाद बज्रगृह को सील कर दिया गया। समीक्षा में शामिल के अधिकारी ने बताया अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में हुए औसत मतदान से 15 अधिक तथा 15 फीसद कम वाले बूथों के मतदान की समीक्षा की गई। इस समीक्षा में उम्मीदवारों की आपत्ति को भी दर्ज किया गया। बाद में आपत्तियों का निबटारा भी किया गया। समीक्षा के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की डायरी का भी अवलोकन किया गया। इसमें इस बात पर मंथन हुआ कि अगर औसत मतदान से 15 फीसद से ऊपर मतदान हुआ तो इसकी क्या परिस्थिति थी। साथ ही अगर औसत मतदान से 15 फीसद से कम मतदान हुआ तो वहां कौन से परिस्थिति रही, जिसकी वजह से कम मतदान हुआ।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार