शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को 7 सुपर जोनल और 31 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

बेगूसराय। विधानसभा चुनाव को ले स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। मतदान केंद्र से लेकर संबंधित क्षेत्र तक विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ सात सुपर जोनल एवं 31 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। अधिकारी द्वय ने सुपर जोनल एवं जोनल दंडाधिकारियों को मतदान तिथि के दिन सुबह 6.00 बजे से ही अपने निर्धारित क्षेत्र में उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में निरंतर गश्ती करते रहने तथा विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अन्य समस्याओं का भी निराकरण त्वरित गति से करने को कहा है। निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रकार के निरोधात्मक एवं सतर्कता मूलक कार्रवाई करने का निर्देश भी अधिकारी द्वय ने दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने 3 नवंबर को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील मतदाताओं से की है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। इसलिए मतदाता संक्रमित होने संबंधी किसी भी प्रकार की आशंका त्याग कर मतदान करें। विधानसभा सुपर जोनल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी


बछवाड़ा मो. कमरे आलम राम निवास सिंह
तेघड़ा श्रीप्रकाश राजीव कुमार लाल
चेरिया बरियारपुर धीरेंद्र मिश्रा दीपक कुमार
बखरी शिव शंकर प्रसाद संजय कुमार सिंह
साहेबपुर कमाल कुमार धनंजय अंशु कुमारी
मटिहानी संजय कुमार दिनेश कुमार
बेगूसराय सुशांत कुमार मदन कुमार सिंह
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार