तीन लेयर की सुरक्षा घेरे में रखी गई ईवीएम

शेखपुरा। मतदान संपन्न होने के बाद जिला के दोनों विधान सभा की ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। ईवीएम रखने के लिए शेखपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में बज्रगृह बनाया गया है। 10 नवंबर को मतगणना भी इसी स्थल पर होगी। इसके पहले बुधवार को मतदान समाप्त होने के बाद गुरुवार को तड़के तक ईवीएम जमा करने का काम हुआ। दोनों विधान सभा के 690 मतदान केंद्रों का ईवीएम जमा करने के दौरान वाहनों की लंबी कतार की वजह से शेखपुरा का सिनेमा रोड तथा बाइपास सड़क पर घंटों जाम की स्थिति रही। ईवीएम जमा होने के बाद गुरुवार को दोनों विधान सभा के बज्रगृह को सील कर दिया गया। बज्रगृह को चुनाव प्रेक्षक तथा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के समक्ष सील किया गया। बज्रगृह की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अ‌र्द्ध सैनिक बल सीआईएसएफ को तैनात किया गया है। नवोदय विद्यालय में दोनों विधान सभा के लिए अलग-अलग बज्रगृह बनाया गया है। बज्रगृह के बाहर सुरक्षा का तीन घेरा खड़ा किया गया है। बाहरी सुरक्षा घेरे पर पाकेट बनाकर वहां भी केंद्रीय जवानों को तैनात किया गया है। बज्रगृह की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। बज्रगृह आप-पास किसी को फटकने की भी इजाजत नहीं है।

प्रेक्षक से समक्ष हुई मतदान की समीक्षा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार