आवश्यक: मतदान में बढ़-चढ़कर लें भाग : प्रेक्षक

जागरण संवाददाता, अररिया: जिले में सात नंवबर को विधान सभा चुनाव का मतदान होगा। जिसमें बढ़चढ़कर भाग लें। वोट डालने से रोकने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बातें गुरुवार को अररिया विधान सभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण के दौरान चुनाव प्रेक्षक सीएमडी रत्नागर ने कही। उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यदि को यदि कोई प्रलोभन देता है या वोट गिराने से रोकता है तो जानकारी दें। ताकि चिन्हित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया। उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना है। बूथों पर जो भी कमी है उसे समय रहते पूरा करा लेंगे। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मदनपुर दाना क्षेत्र के कई संवेदनशील बूथों के आसपास के गांवों का भ्रमण किया। मतदान केंद्र संख्या 51, 52, 60, 61, 62, 192, 134, 135, 136 आदि की विधि व्यवस्था की जानकारी ली। साथ में एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार