शिवहर में कोरोना के महज 27 एक्टिव केस

शिवहर। बिहार में सबसे कम कोरोना पॉजिटिव के मामले शिवहर में हैं। शिवहर में पॉजिटिविटी का रेट एक प्रतिशत से भी कम है। जो यहां के लोगों के लिए राहत की खबर है। जिले में अबतक 1210 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 1182 स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। और मात्र 27 एक्टिव मरीज हैं , जिनका इलाज चल रहा है। वहीं पूर्व में एक की मृत्यु हुई थी। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन सावधानी बरकरार रखनी होगी। आने वाले दिनों में कई पर्व-त्योहार हैं। चुनाव प्रक्रिया भी चल रही है और ठंड का मौसम भी आने वाला है। ऐसे में पहले से भी ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। बताया कि जिले में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें, ताकि कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में ना फैले। भीड़ वाली जगह में दो गज की शारीरिक दूरी बनाना, मास्क की आदत डालना बेहद जरूरी है। साबुन से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार