जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 7069, ठीक हुए 6702

बिहारशरीफ। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। रोजाना जिले में तीन से साढ़े तीन हजार सैंपल भेजे जा रहे हैं, जिनमें 25 से 30 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। राहत की बात यह है कि अधिकांश गंभीर बीमार नहीं पड़ रहे। चार दिन पहले पावापुरी मेडिकल कॉलेज के संक्रमित मिले 70 छात्रों के स्वास्थ्य में भी सुधार है। इस्लामपुर में कल रिटायर बीडीओ की कोरोना से मौत के बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 40 पहुंच गया है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक 2 लाख 92 हजार 372 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें 7069 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें इलाज के बाद 6702 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 328 एक्टिव केस हैं। सीएस डॉ. राम सिंह ने बताया कि लोगों की जागरूकता से ही कोरोना के प्रसार पर काबू पाया जा सका है। जब तक इस बीमारी की कोई वैक्सिन व दवा नहीं आ जाती, तब तक लोगों को पूरी तरह से सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। जिस तरह लोग बाजार में निकल रहे हैं, उसी तरह तीन नवंबर को मतदान करने भी जरूर जाएं। परंतु कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
विधानसभा चुनाव को लेकर हुई जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार