सीमावर्ती इलाके से विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार



संसू, जोगबनी(अररिया):बिहार विधानसभा को लेकर भारत नेपाल के सीमावर्ती पुलिस की संयुक्त रूप से नियमित बैठक आयोजित कर आपराधिक गतिविधियों को रोकने व अपराधिक क्रियाकलापों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी व साझा निगरानी की सहमति बनी थी। इसी के तहत सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है।जिससे सीमा से सटे विराटनगर पुलिस के द्वारा बुधवार की देर रात विस्फोटक सामग्री के साथ नेपाल में प्रतिबंधित चन्द समूह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चुनाव से पूर्व सीमा क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से लोगों में भय व्याप्त हो गया है।इस सबंध में मोरंग एसपी संतोष खडका से मिली जानकारी के अनुसार मोरंग जिले के मिक्लाजुंग से हथियार, विस्फोटक पदार्थ एवं आपत्ति जनक दस्ताबेज सहित पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति इलाम जिले के 18 वर्षीय सनम उर्फ विज्ञान राई व सप्तरी के 32 वर्षीय प्रतिक उर्फ काशीनाथ घिमिरे है। अनुसंधान में घिमिरे चंद्र समूह के पूर्वी कमांड मेची-कोसी ब्यूरो के चौथी कंपनी के कमांडर है तथा दूसरा व्यक्ति समूह का साधारण सदस्य होने की बात पुलिस ने कही है। एसपी ने बताया किगुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी एक घर के स्थानीय नागरिकों को डरा धमका रहा है व चंदे की वसूली कर रहा। जिस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करवा दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों के पास से एक दोनाली बंदूक व इसमें प्रयोग होने वाला लोहा का टुकड़ा एक डब्बा, 3 किलो जिलेटिन, दो सुतली बम, एक सकेट बम, एक टुकी बम, 35 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 18 पीस नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 6 पीस लाइटर, एक 12 भोल्ट का बैट्री, 4 डब्बा गन पाउडर व बारुद, पिलास, पेंचकस, स्वीच, 38.10 मिटर सेफ्टी फ्यूज का तार, 90 मिटर बिजली का तार सहित 14 डायरी, 11 कॉपी, 19 पुस्तक, 10 मोबाइल, 9 सिमकार्ड, 7चार्जर, 32 जीबी का पेनड्राइभ, 9 सिलिपिग बैग, 12 झोला, 6 छाता, 4 त्रिपाल, सहित कुछ नगद रुपया भी बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही हैं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार