चुनावी रंजिश को लेकर भरथौली गांव में हुई फायरिग

औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव की रंजिश को लेकर बुधवार की रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव में ताबड़तोड़ फायरिग हुई। गांव में काफी देर गोलियां चलती रहीं। गोली की आवाज आसपास के गांवों में भी सुनी गई। फायरिग होते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। कई घरों के दरवाजे बंद हो गए।

फायरिग की सूचना पर थाना की पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया है। इस मामले में गांव के ही निखिल कुमार सिंह द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। गांव के ही बालू ठेकेदार चंदन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, घर्मेंद्र कुमार सिंह, रुबीन कुमार सिंह, अनिस कुमार सिंह एवं चंद्रप्रकाश सिंह पर गाली गलौच व फायरिग करने का आरोप लगाया है। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में पुलिस को भेजा गया। मामले में दी गई आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गांव पहुंची पुलिस गुरुवार भोर तक गांव में कैंप किए रही। घटना को लेकर एसपी से लेकर अन्य वरीय पुलिस अधिकारी परेशान रहे। पुलिस के अधिकारियों के पास घटना को लेकर कई बार मोबाइल पर फोन किया गया। बताया जाता है कि निखिल विधानसभा चुनाव में अपने गांव में विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह का पोलिग एजेंट बना था। उसने पुलिस को बताया कि बालू ठेकेदार चंदन समेत अन्य लोग पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह के समर्थक हैं। मतदान समाप्त होने के बाद चंदन समेत अन्य लोग उसके घर के पास पहुंचे और बिना कुछ गलती के गाली गलौच करने लगे। गाली देने से मना करने पर ताबड़तोड़ फायरिग करने लगे। निखिल ने पुलिस को बताया कि अगर वह घर से निकल जाता तो उसे गोली मार दी जाती। घटना को लेकर भरथौली गांव में दोनों पक्ष में तनाव बना हुआ है। बता दें कि चंदन पर पहले भी कांग्रेस विधायक के समर्थक के साथ मारपीट करने का आरोप है। पूर्व के मामले में भी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार