सोनरा ने बहेरा को एक गोल से हरा ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

कैमूर। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजा के अकोढ़ी गांव के खेल मैदान पर श्री नरसिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ शुक्रवार को बेलाव पंचायत की मुखिया सीमा देवी ने कराया। फाइनल मुकाबला में पहुंची सोनरा गांव व बहेरा गांव की टीम के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया। खेल के मध्यांतर तक किसी टीम द्वारा कोई गोल नहीं किया गया। लेकिन मध्यांतर के ठीक सात मिनट बाद सोनरा की टीम ने बहेरा में गोल कर एक शुन्य से बढ़त बना ली। जिसके बाद पुन: खेल शुरू हुआ। लेकिन किसी टीम द्वारा गोल नहीं किया गया। जिसके बाद सोनरा की टीम ने एक शुन्य से जीत हासिल करते हुए ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैन आफ द मैच सोनरा की टीम के धनंजय पासवान रहे। मैच 35-35 मिनट का खेला गया। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग ली थी। खेल में रेफरी की भूमिका भूतपूर्व प्राचार्य बेनी सिंह महाविद्यालय हाटा चेनारी सह सिनेटर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा डॉ बबन प्रसाद सिंह ने निभाया। वहीं लाइनमैन की भूमिका मनोज गुप्ता व अनमोल दीक्षित ने निभाया। जबकि पोल जज के रुप में ब्रिजवंश दुबे व रंगनाथ दीक्षित थे। मैच के मुख्य आयोजक बेलांव पंचायत की मुखिया सीमा देवी व अकोढ़ी गांव के ग्रामीण जनता रही। इस मौके पर बेलांव थनाध्यक्ष सुहैल अहमद, रामभवन दीक्षित, विनोद दुबे, सोनू प्रजापति, मुराहु दीक्षित, अनिल बैठा, लक्ष्मण सोनी सहित खेल आयोजक के सदस्य व सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद रहे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार