सरकार ने दिया आदेश, विभागों ने उड़ाई खिल्ली

बक्सर : दुर्गा पूजा से पूर्व सरकार ने राज्य कर्मियों का अक्टूबर माह का भुगतान करने का आदेश सभी विभाग को जारी किया। यह बात और है कि विभाग ने इसकी खिल्ली उड़ा दी और कर्मियों को भुगतान नहीं किया। खासकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग में चिकित्सक एवं कर्मियों को भुगतान नहीं किया गया।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को दोषी ठहराते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण उनको अक्टूबर तो दूर की बात है सितंबर माह का भी भुगतान नहीं हुआ है। माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता एवं एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में जब पूजा से पूर्व डीईओ-डीपीओ से बात की गई तो डीईओ ने कहा कि नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी की श्रेणी में नहीं आते। ऐसे में उनका भुगतान नहीं हो सकता। जबकि, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिवेश कुमार चौधरी से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अब्सेंटी ही नहीं आई है तो भुगतान कहां से होगा। वैसे विभागीय सूत्रों का कहना है कि अब्सेंटी की बात गलत है। प्राथमिक विद्यालयों के नियमित शिक्षकों ने बताया कि विभाग ने उन शिक्षकों का भी भुगतान नहीं किया। जबकि, सरकार ने सभी को पूजा से पहले भुगतान कर देने का आदेश दिया था। माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यसमिति सदस्य अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग के द्वारा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है। यह विभाग की घोर लापरवाही का द्योतक है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग ने भी चिकित्सक एवं कर्मियों का भुगतान पूजा से पहले नहीं किया। वैसे एक चिकित्सक ने बताया कि विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में भुगतान का आश्वासन दिया है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार