मितव्ययिता दिवस : कक्षा छह के छात्र ने कबाड़ से बनाया मनी लॉकर

रोहतास। आज विश्व मितव्ययिता दिवस है। बचत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व भर में इसे 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। प्रखंड के बारुन गांव निवासी छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने भी बचत के प्रति अपने हूनर को दर्शाया है। छात्र हिमांशु कुमार शर्मा ने कबाड़ से मनी लॉकर बनाया है। कार्टन से बने इस मनी लॉकर की विशेषता है कि कोई भी व्यक्ति बिना पासवर्ड जाने इसे नहीं खोल सकता। कबाड़ से बने इस मनी लॉकर में स्कूल स्ट्रूमेंट जैसे कलम, पेंसिल, चॉक, गम, स्केल सहित सिक्का व रुपये अलग-अलग रखा जा सकता है। तीन खानों में बने इस मनी लॉकर को खोलने के लिए पासवर्ड डालना जरूरी है।

शरद पूर्णिमा पर लोगों ने लिया अमृत वर्षा का लाभ यह भी पढ़ें
हिमांशू ने बताया कि वह पढ़-लिखकर वैज्ञानिक बनना चाहता है। इसके लिए वह अभी से ही नई-नई तकनीक की खोज कर उस पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। हिमांशू ने बताया कि वह पूरे दिन ऑनलाइन पढ़ाई करने में व्यस्त रहता है। पढ़ाई के बाद जो समय बचता है उसमें वह कुछ नई चीजें बनाने में लगा रहता है। मध्यम परिवार में जन्मे हिमांशु की इस उपलब्धि की चर्चा लोगों में है। कई दूसरे छात्र हिमांशू के पास कुछ नया सीखने के लिए आते हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार