भूमि विवाद में मारपीट, चार जख्मी

घटनास्थल से तलवार, कारतूस व बाइक बरामद संसू, हिसुआ : भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को 11 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जख्मी नरेश यादव, उनकी पत्नी लाली देवी, मां एतवरिया देवी एवं पुत्री पुनम कुमारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। घटना थाना क्षेत्र के भेलु विगहा गांव की है। जानकारी के अनुसार नरेश यादव व मंटु यादव के बीच महीनों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। करीब एक सप्ताह से दोनों के बीच विवाद गहराया हुआ था। शुक्रवार के दिन दोपहर में दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया और नौबत मारपीट तक आ गई। दोनों को किसी तरह गांव वालों ने शांत कराया। ग्रामीणों के शांत कराने पर मंटू ने अपने रिश्तेदार नरहट प्रखंड से बंडाचक गांव से मुकेश यादव, विक्की कुमार एवं बब्लू यादव को बुलाया। तीनों के आते ही मंटू यादव एवं उसके भाई राजेश यादव, सुनील यादव एवं संजय यादव, ग्रामीण संजीव,राहुल,सुजीत एवं बाल्मिकी आदि नरेश यादव के घर घुसकर मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने एक तलवार एवं 315 बोर का एक कारतूस भी बरामद किया। नरेश यादव के घर के आगे लगी एक मोटर साइकिल भी जब्त किया। पुलिस को आते देख मंटू यादव के परिवार एवं समर्थक भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मंटू यादव, सुनील यादव, राजेश यादव, संजय यादव एवं बंडाचक निवासी मुकेश, विक्की एवं बब्लू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ग्रामीण संजीव,राहुल,सुजीत एवं बाल्मिकी भागने में सफल रहे। जख्मी नरेश यादव के परिवार का इलाज पुलिस अभिरक्षा में हुआ। पीड़ितों के बयान पर उक्त 11 लोगों के विरूद्ध मारपीट एवं छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार