मतदान के बाद वोट का आकलन में जुटे नेता

अरवल :

मतदान के बाद प्रत्याशियों और समर्थकों ने राहत की सांस ली है। तकरीबन एक पखवारे के चुनाव प्रचार के बाद अब सभी थकान मिटा रहे हैं। अपने- अपने समर्थकों से घिरे पार्टी प्रत्याशी सुबह से ही अपने पराये का आंकलन कर मिलने वाले मतों की जानकारी प्राप्त करने में जुट गये हैं।अरवल विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा के टिकट की घोषणा काफी देरी से हुई थी, जिससे उन्हें विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिये कम समय मिला था। सीमित समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास योजनाओं के सहारे उन्होंने दिन रात एक- एक गांव की धूल फांकी और स्थिति मजबूत की। उन्होंने बताया कि पहले टिकट लेने के लिये दिल्ली -पटना की परिक्रमा में थकान रही, फिर चुनाव में काफी मेहनत करनी पड़ी। अब वे कुछ समय अपनी थकान मिटाएंगे। भाकपा माले के प्रत्याशी महानंदा लगातार कई विधान सभा चुनाव से चुनाव लडते रहे हैं । जिसके कारण वे काफी पहले से हीं चुनाव की तौयारी में जुटे थे।हलांकी इस विधान सभा चुनाव में महागठबंधन का अंग बनने के बाद काफी उत्साह से चुनाव मतदान में उतरे थे।कोई ऐसा गांव नहीं बचा जहां जनसंपर्क कर वोट नहीं मांग।अब मतदान समाप्त होने के बाद लगातार पार्टी कार्यालय में हीं डटे हुए हैं ।अपने जीत के प्रति निश्चिता प्रदर्शित करते हुए उन्होंने कहा कि हर एक बुथ से फीडबैक प्राप्त हो रहा है जो मेरे पक्ष में है। इधर कुर्था विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार एनडीए समर्थित जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे सत्यदेव कुशवाहा ने बताया कि जिस तरह से लगातार दो बार चुनाव जीतते रहे हैं इस बार भी भरोसा है की जीत हमारी ही होगी। फिलहाल पटना के आवास पर आराम तो कर रहा हूं लेकिन फोन से फीडबैक ले रहा हूं जिससे यह आकलन मिल रहा है इस बार भी चुनाव जीतने में कोई समस्या नहीं हो रही है। इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा फिलहाल जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के झमन बीगहा अपने पैतृक आवास पर आराम फरमा रहे हैं। वे भी पूरी तरह से जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि इस चुनाव में जो फीडबैक प्राप्त हो रहा है उसके आधार पर महागठबंधन के वोट में कहीं कोई बिखराब नहीं हुआ है जबकि एनडीए का वोट कई जगह बंटा है। ऐसे में जीत सुनिश्चित नजर आ रहा है। कुर्था विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के उम्मीदवार भुवनेश्वर पाठक भी पटना में अपने आवास पर आराम कर रहे हैं।
प्रेमी युगल ने रचाई अंतरजातीय शादी यह भी पढ़ें
उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में जनसंपर्क किया । शारीरिक रूप से काफी थक चुका हूं। लेकिन जनता ने जिस तरह से समर्थन दिया है उससे मानसिक रूप से काफी बल मिल रहा है। इधर रालोसपा के प्रत्याशी पप्पू वर्मा करपी प्रखंड के बेलखारा गांव में आराम फरमा रहे हैं। वे चुनाव की तैयारी सभी प्रत्याशियों से काफी पहले से कर रहे थे जिसके कारण भाग दौर भी काफी हुई। उनका कहना है की हार जीत तो अलग बात है लेकिन इस चुनाव में विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर मुझे वोट मिला है। कुछ दिन के आराम के बाद फिर आम आवाम की सेवा में जुट जाएंगे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार