महासमर : निर्धारित समय में बूथ पर पहुंचने वाले मतदाता हर हालात में करेंगे वोट

संवाद सहयोगी, किशनगंज : विधानसभा चुनाव में मतदान ड्यूटी पर लगाए जाने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को डेमार्केट स्थित इंटर हाई स्कूल में शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर सुगमता पूर्वक अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए सुव्यवस्थित तरीके से मतदान पूरा करवाने की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर हबीबुर रहमान ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदान प्रारंभ करने के समय यदि किसी कारणवश विलंब (प्रथम दो घंटे के अंतर्गत) से वोटिग शुरू किया गया हो। तब भी मतदान समाप्ति का समय निश्चित समय से अधिक नहीं हो सकता है। यदि मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के अंदर मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच जाते हैं। तो ऐसी स्थिति में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय सीमा के बाद भी उपस्थित सभी वोटरों के मतदान कराएं जाएंगे। इसके लिए वोटरों को पर्ची निर्गत करेंगे।


उन्होंने बताया कि यदि कोई मतदाता बैलेट यूनिट के बटन दबाने के बाद शिकायत करता है कि मुद्रित पेपर स्लीप वीवीपैट के ड्रॉप बॉक्स में कटकर नहीं गिरा। इस स्थिति में अगर कंट्रोल यूनिट का बीजी लैंप नहीं जल रहा हो और डिस्पले पर किसी तरह की कोई सूचना प्रदर्शित नहीं हो । इस आधार पर माना जाएगा कि मुद्रित पेपर स्लीप निश्चित रूप से कटा है। साथ ही शिकायतकर्ता का आरोप निराधार मानते हुए उसे अस्वीकृत कर दिया जाएगा। यदि कोई मतदाता वोटिग कंपार्टमेंट से बाहर आकर शिकायत करता है कि वीवीपैट में मुद्रित पेपर स्लीप नहीं निकला या बिना कटे डिस्पले विडों में झूल रहा है। इस स्थिति में कंट्रोल यूनिट का बीजी लैंप जल रहा हो और डिस्पले यूनिट पर किसी तरह के सूचना प्रदर्शित नहीं हो। इस आधार पर संबंधित मतदाता को पुन: मतदान प्रकोष्ठ में जाकर बैलेट यूनिट से अपने पसंद वाले प्रत्याशी के नाम के बटन दबाने के लिए कहा जा सकता है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार