सुरक्षित मातृत्व व शिशु देखभाल को दिया गया प्रशिक्षण

कैमूर। प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केयर इंडिया के मास्टर ट्रेनर के द्वारा सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु देखभाल को लेकर नई जीएनएम को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित करने का कार्य केयर इंडिया के मास्टर ट्रेनर तपस्या पंडित के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर की सभी नई जीएनएम को मास्टर ट्रेनर तपस्या पंडित के द्वारा मातृत्व शिशु संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नवजात शिशुओं की देखभाल प्रसव जटिलता, पीपीईएच, एपीएच का प्रबंधन तथा अन्य जानकारियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी जीएनएम प्रसव कक्ष में कार्य करेंगी। जिससे गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। प्रशिक्षण में प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याएं जिसमें की सबसे मुख्य है प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्त स्त्राव इस कारण से काफी समस्या उत्पन्न होती है। उस रक्त स्त्राव को कैसे रोकना है। इससे संबंधित जानकारियां, इसके साथ ही जन्म लेने के बाद बच्चों को ऑक्सीजन देने की आवश्यकता होती है तो ऑक्सीजन कैसे देना है, डॉक्यूमेंटेशन कैसे करना है, प्रसव पूर्ण जांच कैसे करना है, प्रसव के दौरान शिशु की स्थिति को कैसे समझना है सहित कई बिदुओं पर सभी जीएनएम को प्रशिक्षित किया गया है। ताकि प्रसव को पहुंची महिलाओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा सके। इसके साथ ही बच्चे के जन्म देने के बाद बच्चे की मां के द्वारा किस तरीके की सावधानियां बरतनी है और बच्चे की देखभाल कैसे करनी है इससे संबंधित भी कई जानकारियां दी गई हैं। जन्म लिए शिशु को जानलेवा रोगों से बचाने के लिए कब-कब टीकाकरण कराना है आदि की सभी जानकारियां उक्त सभी जीएनएम को दी गई।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार