अराजक RJD, विध्वंसक माले और देश विरोधी कांग्रेस का महागठबंधन बिहार का विकास नहीं कर सकता- जेपी नड्डा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान पूरे जोरों पर है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को सोनपुर पहुंचे थे। यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेत हुए उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह गठबंधन बिहार का विकास नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अराजकता वाली पार्टी है। भाकपा-माले समाज में विध्वंस फैलाती है। कांग्रेस पार्टी देश विरोधी है। यह है बिहार में महागठबंधन। यह महागठबंधन बिहार में विकास नहीं कर सकता।

नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी दिन-रात चीन की बात करते हैं, लेकिन राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चीन से पैसा लेकर वह राष्ट्रभक्त बन रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने आरोप लगाया कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से जो पैसे लिए, उसका जवाब दो, आज तक मां-बेटे ने कोई जवाब नहीं दिया।
बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात पड़ोसी देश के मंत्री ने स्वीकार की, लेकिन कांग्रेस, राहुल गांधी इस बारे में पहले सबूत मांग रहे थे। नड्डा ने कहा कि पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त करने के केंद्र के फैसले पर राहुल के बयान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में उद्धृत करते हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज गुजरात में जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि दी है। सरदार पटेल जी की गगनचुंबी स्टैच्यू का निर्माण भाजपा सरकार ने कराया है। जब आज 31 अक्टूबर को उनकी जन्म जयंती है तो कांग्रेसी धरना प्रदर्शन करते हैं। - श्री @JPNadda pic.twitter.com/ZtD1cq8FNJ
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की एक गगनचुंबी प्रतिमा का निर्माण (गुजरात में) बीजेपी सरकार ने कराया है, जहां लाखों श्रद्धालु जाकर श्रद्धांजलि देते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता वहां नहीं जाते हैं। विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज जब 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती है, तो कांग्रेस के लोग धरना दे रहे हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने इस चुनावी रैली में राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया। नड्डा ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और कांग्रेस पर इसमें बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा आने पर इस विषय की सुप्रीम कोर्ट में प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई हुई और कोर्ट का फैसला आने के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।
नड्डा ने सोनपुर में लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि राम जन्मभूमि के लिए करोड़ों लोग लगे। लेकिन जब आडवाणी जी की राम रथयात्रा निकली थी, तो यहीं बिहार की धरती पर लालू यादव ने उस रामरथ को रोका था और यहीं के राम भक्तों ने उस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर भी प्रहार करते हुए कहा कि राम मंदिर के मामले में एक पक्ष के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लटकाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग चाहते थे कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बने। कांग्रेस ने इसे लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम किया।
जिन्होंने बिहार को पलायन करा दिया वो लोग 10 लाख नौकरी देने के वादे कर रहे हैं। NDA ने कहा है कि हम बिहार में 19 लाख नौकरी के अवसर देंगे। आत्मनिर्भर बिहार में यहां का व्यक्ति अपना कारोबार करेगा और दूसरों को नौकरी देगा। - श्री @JPNadda pic.twitter.com/hOE2TmkEGp
राजद सहित महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेल पिलावन, डंडा भजावन वाले लोगों ने पहले भी मौका मिलने पर कुछ नहीं किया और आगे भी कुछ नहीं करेंगे। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किए जाने पर तंज करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार से लोगों को पलायन करने को मजबूर करने वाले क्या रोजगार देंगे? नड्डा ने कहा कि पिछला चुनाव (मुख्यमंत्री) नीतीश कुमार जी ने लालू जी के साथ महागठबंधन के तहत लड़ा था। उन्होंने सवाल किया कि महागठबंधन क्यों टूटा? महागठबंधन इसलिए टूटा कि नीतीश जी समझ गए थे कि उनका सुशासन इन कुशासन वालों के साथ नहीं चल सकता है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda सोनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए। लाइव देखें :https://t.co/1WnpNHnZxU
नड्डा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 1.70 लाख करोड़ रुपये देकर मार्च से लेकर छठ और दीवाली तक 80 करोड़ गरीबों को 5 किग्रा गेहूं या चावल और 1 किग्रा दाल मुफ्त दी जा रही है। नड्डा ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.56 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिहार के लिए 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कृषि क्षेत्र के लिए, 1 हजार करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र के लिए, 600 करोड़ रुपये स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए दिए हैं। इसके अलावा 1200 करोड़ रुपये एम्स के लिए और 11 मेडिकल कॉलेजों के लिए 500-500 करोड़ रुपये अलग से स्वीकृत किए गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि छपरा में विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।

अन्य समाचार