सुध ही नहीं : बाबनगांव से धुलाबाड़ी हाट को जोड़ने वाली सड़क पर नहीं बन पाया पुल

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टिपीझाड़ी पंचायत के बाबनगांव से धुलाबाड़ी हाट को जोड़ने वाली कच्ची पर आज तक पुल नहीं बन पाया है। बरसाती नाला पर आजादी के सात दशक बाद भी पुल निर्माण और सड़क का पक्कीकरण कार्य नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीण अजीमुद्दीन, मोहम्मद फारूक, सुलेमान, मुमताज आलम आदि ने बताया कि सड़क निर्माण और पुल के लिए स्थानीय विधायक और सांसद से कई दफा गुहार लगाया गया। लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क हम लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यही एकमात्र सड़क है, जो धुलाबाड़ी हाट से नौकट्टा पायल मुख्य सड़क को जोड़ती है। बरसाती नाला पर पुल निर्माण कार्य नहीं होने तथा सड़क का पक्कीकरण नहीं होने से बरसात के दिनों में आवागमन प्रभावित हो जाता है। जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि भले ही इस चुनावी मौसम में तमाम नेता समस्या दूर करने का आश्वासन दे दें लेकिन चुनाव बाद फिर कौन देखने आता है। विभागीय अधिकारियों को ही इस पर पहल कर पुल निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को बरसात में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
महासमर : निर्धारित समय में बूथ पर पहुंचने वाले मतदाता हर हालात में करेंगे वोट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार