चुनाव में लगे वाहनों की राशि का समय से होगा भुगतान

कैमूर। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में बीते 28 अक्टूबर को संपन्न हुए चुनाव में लगाए गए वाहनों की राशि का भुगतान शीघ्र होगा। इसको लेकर परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भी आदेश जारी किया है। इसको लेकर शनिवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी बीडीओ व परिवहन विभाग के कर्मियों से वीसी के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मतदान कार्य के पश्चात अधिग्रहित वाहनों को मुआवजा का भुगतान ससमय किया जाना है। डीएम ने कहा कि विलंब के कारण वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। इसको देखते हुए ससमय भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि पोलिग एवं पेट्रोलिग पार्टी के डिस्पैच के पश्चात वाहन कोषांग में अप्रयुक्त वाहनों को विमुक्त करते समय ही मुआवजा का भुगतान किया जाए। ईवीएम संग्रहण केंद्रों पर पेट्रोलिग पार्टी के साथ संबद्ध वाहनों का लॉगबुक की प्राप्ति हेतु विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाए। प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग एवं जिला स्तरीय वाहन कोषांग एवं जिला स्तरीय वाहन कोषांग में भी इस तरह की व्यवस्था की जाए। वाहन विमुक्ति के तुरंत बाद वीएमएस में लॉगबुक इंट्री कर मुआवजा राशि की गणना के साथ की जाए। सभी विमुक्त वाहनों का मुआवजा भुगतान अधिकतम एक सप्ताह में सुनिश्चित किया जाए।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार