चुनाव पेज::: व्रजगृह का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

फोटो : 31 डीआरजी 27

-----
जासं, दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शनिवार को आइटीआइ रामनगर स्थित व्रजगृह का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम लेकर आने वाले पीसीसीपी एवं प्रेजइडिग ऑफिसर के बैठने की जगह पर लगाए गए सामियाना का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर कुछ काउंटर बाहर भी लगवाने को कहा। इसके अलावे बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया। बता दें कि विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा। जिले के कुशेश्वरस्थान एवं गौराबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए महिला आइटीआइ रामनगर में व्रजगृह बनाया गया है। वहीं, बेनीपुर, अलीनगर एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए बाजार समिति, शिवधारा में व्रजगृह बनाया गया है। मतदान के दिन पोल्ड ईवीएम को रिसीव करने के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 11-11 रिसिविग काउंटर बनाए गए हैं। जिनमें 10 सामान्य एवं एक विशेष काउंटर शामिल है। विशेष काउंटर पर बदले गए ईवीएम वाले या विशेष मतदान केंद्र, जिसपर कोई विवाद हुआ हो का ईवीएम जमा कराया जाएगा। शेष सभी 10 काउंटर पर सामान्य मतदान केंद्र के पोल्ड ईवीएम जमा कराएं जाएंगे। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहत्र्ता राजीव रंजन प्रभाकर, वरीय कोषागार पदाधिकारी नील कमल एवं कार्यपालक अभियंता भवन मौजूद थे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार