सड़क जर्जर रहने से आवाजाही में लगता है अधिक समय

अररिया। सरकार द्वारा बिहार के किसी कोने से राजधानी तक पहुंचने के लिए पांच से छह घंटे में सफर तय करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। वहीं पलासी प्रखंड मुख्यालय से भाया मदनपुर व रामपुर होते हुए जिला मुख्यालय तक करीब बीस किलोमीटर की दूरी तय करने में सड़क जर्जर रहने के कारण वाहनों को दो घंटे से अधिक समय लगता है। खासकर पलासी से भाया मदनपुर तक आठ- दस किलोमीटर सड़क अत्यन्त ही जर्जर हो गया है। इस दूरी को तय करने में लोगों को जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करनी पड़ती है। साथ ही समय भी अधिक लगता है। इस सड़क पर जगह - जगह बने गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। परिणामस्वरूप इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस संबंध में पूर्व उप प्रमुख मो. इम्तियाज आलम, मुखिया मो. रागीब उर्फ बबलू, मो. शोएब आलम , मो. तौफीक रेजा उर्फ टिपू आदि ने बताया कि इस सड़क का निर्माण करीब एक दशक पूर्व काफी जद्दोजहद के बाद हुआ था। इस सड़क के बन जाने से पलासी प्रखंड के अलावे किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय जाने की दूरी काफी कम हो गयी। उक्त लोगों ने बताया कि करीब चार - पांच वर्षों से यह सड़क जर्जर है ही खासकर बीते वर्ष 2017 में आयी भीषण बाढ़ में यह सड़क पलासी - डेहटी के बीच चिरियारी के समीप करीब सौ फीट कट गया था। जहां लोग डायवर्सन के सहारे आवाजाही करते हैं। खासकर पलासी से मदनपुर तक सड़क अत्यंत ही जर्जर हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सबों ने प्रशासन सहित जन प्रतिनिधियों से अविलंब सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार