आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के स्वजन ने लाभुकों के साथ की मारपीट

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के नाथपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर शनिवार की दोपहर टीएचआर वितरण के दौरान सेविका सहित उनके स्वजन के द्वारा लाभुक के परिजन के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। हालांकि घटना के बाद पीड़ित ने स्वजन के सहयोग से नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर इलाज कराया जिसके बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के अनुसार नाथपुर संख्या आठ निवासी संगीता देवी पति अरुण कुमार राय ने आरोप लगाया कि शनिवार को अपने बच्चे यश कुमार के साथ घर के समीप आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 16139 मिश्रीलाल राय टोला पर टीएचार के लिए पहुंचे थे। जहां पर घंटों इंतजार करने के बाद जब सेविका रीता देवी पति कपिलदेव राय से खाद्यान्न देने का बात कहा तो सेविका सहित उनके परिजन आक्रोशित होकर जमकर मारपीट करने लगे जहां पति अरुण कुमार राय भी घायल हो गए जिसके बाद परिजन के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि पीड़ित ने मामले में लिखित आवेदन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,नरपतगंज थाना सहित कई वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही। वहीं मामले को लेकर सेविका ने बताया कि जानबूझकर साजिश के तहत आरोप लगाया जा रहा है। वहीं महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है मामले में आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर दोनों पक्षों से पूछताछ कर जानकारी लिया जाएगा।। इस संबंध में नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।

सड़क जर्जर रहने से आवाजाही में लगता है अधिक समय यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार