269 कार्टन शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

दरभंगा। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है। शुक्रवार की देर रात और शनिवार को की गई छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। कमतौल थाना की पुलिस ने ब्रह्मपुर पश्चिमी के पौनद गांव में छापेमारी कर 269 कार्टन शराब जब्त कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक-एक ट्रक, पिकअप वैन, ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। पकड़े गए धंधेबाजों से पूछताछ की रही है। पुलिस को पौनद गांव स्थित सड़क पर शराब की खेप उतारी जा रही है इसकी गुप्त सूचना मिली। इसके बाद छापेमारी की गई। जहां से 10 चक्के की ट्रक से शराब की खेप को पिकअप और ट्रैक्टर पर उतारा जा रहा था। पुलिस ने ट्रक से 55 कार्टन, पिकअप से 80 कार्टून और ट्रैक्टर से 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद जब्त की। सभी कार्टन से 2421 लीटर शराब पाई गई है। मौके से पुलिस ने पौनद निवासी केवल राम और उसके पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम सहित राजस्थान निवासी ट्रक चालक मो. नेयाज को गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र के निशानदेही पर उसके घर से 375 एमएल की 99 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई। छापेमारी में कमतौल अचंल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा, थानाध्यक्ष सरवर आलम, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष हरिकिशोर सिंह, जाले थानाध्यक्ष दिलीप पाठक आदि शामिल थे।

नए तटबंधों के निर्माण से दरभंगा, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर की कुल 93 लाख आबादी की होगी सुरक्षा : मंत्री यह भी पढ़ें
--------
शराब के साथ गिरफ्तार :
जासं, दरभंगा : लहेरियासराय थाना की पुलिस ने बेलवागंज मोहल्ला में छापेमारी कर चार लीटर शराब के साथ स्थानीय दीपक महतो को दबोच लिया। बाकरगंज मोहल्ला निवासी गणेश पूर्वे के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। लेकिन, धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
---------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार