आरपीएफ के सहयोग से अपनों से मिली आंध्र प्रदेश की महिला

बक्सर : पटना से गलत ट्रेन में सवार होकर बक्सर पहुंच गई आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक महिला को आरपीएफ के सहयोग से शनिवार को उनके पति से मिलवा दिया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि अप श्रमजीवी एप्रेस में सवार होकर एक महिला बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरी जहां उसने प्रदेश के बाहर के किसी भाषा में बातचीत करते हुए कुछ बताने की कोशिश शुरू की।

बाद में आरपीएफ के जवानों के नजर उन पर पड़ी तथा उनसे पूछताछ की गई तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वह कहीं से भटक गई हो। इसी बीच आरपीएफ पटना से यह सूचना मिली कि वह महिला किसी दूसरी ट्रेन में अपने पति के साथ सवार होकर कहीं जाने वाली थी वह गलती से श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार हो गई और बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। उनके पति पटना जंक्शन पर उनका इंतजार कर रहे हैं। बाद में उनके पति तथा रेल पुलिस से संपर्क साध कर महिला को पटना के लिए रवाना किया गया।
सुजीत हत्याकांड में हत्यारों का नहीं मिला सुराग यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार