कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक पर एनडीए कार्यकर्ता को धमकी देने का आरोप

बक्सर : जिले में चुनाव संपन्न होने के बाद चुनावी मुद्दों को लेकर विवाद के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। इस संबंध में ताजा मामला एक एनडीए कार्यकर्ता का सामने आया है, जिसने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक पर गाली गलौज करते हुए धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में एनडीए कार्यकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।

मामले के पीड़ित सिविल लाइन निवासी मोहन दूबे ने एसपी को दिए अपने आवेदन में बताया है कि जिले में आयोजित विधान सभा चुनाव के दौरान उसने एनडीए प्रत्याशी के लिए घूमकर वोट मांगा था। इसी से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक खार खाए हुए हैं। आवेदक के अनुसार कांग्रेस समर्थक गुड्डू पाठक तथा प्रत्याशी मुन्ना तिवारी के भांजा मिथिलेश चौबे ने फोन करके भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए आवेदक मोहन दूबे को ठिकाना लगा देने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन को नगर थाना को जांच के लिए अग्रसारित कर दिया गया है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करने में लगी है। कानून सम्मत जो भी उचित होगा निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार