पदमपुर में खुला ग्राहक सेवा केंद्र

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज): दिघलबैंक प्रखंड के पदमपुर पंचायत में रविवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी यानी ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन किया गया। इस दौरान मुखिया जाफर हुसैन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सीएसपी केंद्र के खुलने से ग्रामीणों को बहुत मदद मिलेगी। सुदूरवर्ती क्षेत्र से दिघलबैंक की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है। लेकिन अब लोगों को काफी मदद मिलेगी और बैंक का कारोबार भी बढ़ेगा। मौके पर सीएसपी संचालक अंजार आलम, प्रो. मरगूब आलम, प्रो. साबिर आलम, डॉ. अबुल कासिम, मो. आबिद हुसैन, मौलाना अब्दुल जब्बार, अब्दुल वाहिद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार