बाबा पीठ में शुरू हुई काली पूजा की तैयारी, कमेटी का किया गया गठन

जागरण संवाददाता, सुपौल: सदर प्रखंड के बाबा पीठ काली धाम मंदिर कर्णपुर में तारा चंडी यज्ञ समापन होने के बाद काली पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार काली धाम कर्णपुर में होने वाले काली पूजा को लेकर एक कमेटी भी बनायी गई है। जो काली पूजा की सारी व्यवस्था को देखेगी। यूं तो कई सालों से यहां काली पूजा की जाती है। लेकिन इस बार होने वाली काली पूजा काफी खास है। जानकारी देते अमित कुमार झा ने बताया कि पूर्व में अमावस्या के दिन होने वाली पूजा का प्रसाद सार्वजनिक नहीं किया जाता था। लेकिन इस बार पंडित जीवेश्वर मिश्र की आज्ञा से अब हर अमावस्या को होने वाली काली पूजा का प्रसाद आम लोगों के बीच वितरण किया जाएगा। मान्यता है कि यहां जो भी मुरादें मांगी जाती है मां काली उसे पूर्ण करती है। सालों से यहां तांत्रिक पद्धति से पूजा-अर्चना होती है। हर साल दस महाविद्या के साधकों का जमावड़ा यहां साधना के लिए होता रहता है। कहा ये भी जाता है कि बिहार में दो ही ऐसे काली मंदिर है जो सिद्धि की समाधि पर बनाया गया है। जो अपने आप में काफी खास है। तारा चंडी यज्ञ समापन के बाद यहां रुके हुए निर्माण कार्य को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। ताकि इस बार होने वाले काली पूजा में देश भर से पहुंचने वाले महाविद्या के साधकों को कोई परेशानी न हो। इस बाबत मंदिर के संस्थापक पंडित जिवेश्वर मिश्र के सानिध्य में एक कमेटी भी बनाई गई है, जिसमें मुख्य रूप से सेवानिवृत शिक्षक सुबोध पाठक, भगवान जी पाठक, विरेंन्द्र चौधरी, चंद्रकांत झा, संजय झा, कृत्यानंद झा, बलराम भगत, कपिल कुमार शामिल हैं।

वीरपुर से चुनाव कार्य के लिए वाहन रवाना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार