बंगाल व नेपाल सीमा पर अवस्थित होने से जिले में शराबबंदी बनी चुनौती

संवाद सहयोगी, किशनगंज : बंगाल और नेपाल की सीमा से सटे होने के कारण किशनगंज जिले में शराब बंदी को सफलता पूर्वक लागू करना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है। नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के साथ मिल कर पुलिस शराब तस्करी पर रोक लगाने में जुटी है। परंतु एनएच 31, एनएच 327ई के अलावा ग्रामीण रास्तों से बंगाल से शराब तस्करी बदस्तूर जारी है। पुलिस की नजरों से बचने के लिए तस्करों के द्वारा नित नए तरीके ईजाद किये जा रहे हैं।

एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस शराब बंदी को लागू करने में काफी हद तक सफल रही है। गत पांच वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक पुलिस 54,650 लीटर शराब जब्त की है। जिसमें 39710 लीटर विदेशी शराब और 14,941 लीटर देशी शराब शामिल है। जबकि शराब की तस्करी करने व शराब पीने के आरोप में 1408 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिले के विभिन्न थानों में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 1182 मामले दर्ज किए गए।
पदमपुर में खुला ग्राहक सेवा केंद्र यह भी पढ़ें
2016 में चार अप्रैल से 31 दिसंबर तक 422.935 लीटर विदेशी शराब, 1318.720 लीटर देशी शराब, 2017 में 6091.505 लीटर विदेशी शराब, 9645.960 लीटर देशी शराब, 2018 में 1426.440 लीटर विदेशी शराब, 868.225 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। जबकि 2019 में 22514.885 लीटर विदेशी शराब व 2091.880 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। 2020 में सितंबर माह तक 9254.505 लीटर विदेशी शराब व 1016.230 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। वहीं 2016 में 214 केस दर्ज कर 275 गिरफ्तारियां की गई जबकि 2017 में 276 केस दर्ज कर 356 को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 2018 में 218 केस दर्ज कर 233 को, 2019 में सबसे ज्यादा 301 केस दर्ज करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत सबसे ज्यादा 384 गिरफ्तारियां की गई। 2020 में सितंबर तक 173 केस दर्ज किए गए और 160 गिरफ्तारियां की गई। पांच वर्षों में 119 दो पहिया वाहन और 78 चार पहिया वाहन जब्त किए गए। एसपी ने बताया कि जिले की सीमा बंगाल व नेपाल की सीमा के बिलकुल करीब है। नतीजतन किशनगंज के रास्ते दूसरे जिलों में शराब तस्करी की आशंका बनी रहती है। इसलिए पुलिस को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। बंगाल व नेपाल सीमा स्थित चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार