महासमर : ठीक पांच साल बाद सीमांचल में गरजने आ रहे मोदी और राहुल

महासमर : ठीक पांच साल बाद सीमांचल में गरजेंगे राहुल और मोदी

अमितेष, जागरण संवाददाता, किशनगंज : सीमांचल में सियासत की धारा बदलने को हर गठबंधन आमादा है। अपनी साख बचाने और बनाने के लिए छत्रप जुटने लगे हैं। सियासी रणक्षेत्र में स्टार प्रचारकों के मुकाबले का दौर शुरू होने वाला है। एक तरफ राहुल गांधी तीन नवंबर को किशगनंज में जनसभा करेंगे तो दूसरी तरफ ठीक उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी अररिया जिले के फारबिसगंज में होंगे। इन दोनों बड़े नेताओं के सामने सीमांचल में अपनी साख बचाने और बनाने की चुनौती है। ठीक पांच साल पहले 2015 के चुनाव में एक नवंबर को दोनों दिग्गजों ने पूर्णिया जिले में जनसभाएं की थीं। सीमांचल में 10 सीटों पर भाजपा और 11 पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। उनमें से पांच सीटों पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। वहीं एआइएमआइएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी विगत एक सप्ताह से किशनगंज में कैंप कर सीमांचल में लगातार सभाएं कर रहे हैं। इनके अलावा भाजपा नेता भूपेंद्र यादव, तेजस्वी सूर्या, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव का भी किशगनंज दौरा संभावित है।
पदमपुर में खुला ग्राहक सेवा केंद्र यह भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव का तीसरा आखिरी चरण निर्णायक माना जा रहा है। लिहाजा अल्पसंख्यक बहुल सीमांचल पर सबकी नजरें टिकी है। खासकर असदउद्दीन ओवैसी कैंप किए जाने से रोचक बन चुके सीमांचल के रणक्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीमांचल में भाजपा 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जिसमें पूर्णिया, बनमनखी, बायसी, फारबिसगंज, जोकीहाट, नरपतगंज, सिकटी, कटिहार, प्राणपुर और कोढ़ा सीट शामिल है। वहीं कांग्रेस 11 सीटों पर मैदान में डटी है। जिसमें पूर्णिया, अमौर, कसबा, अररिया, फारबिसगंज, कदवा, प्राणपुर, मनिहारी, कोढ़ा, किशनगंज और बहादुरगंज शामिल है। इनमें से पांच सीटों पर दोनों के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। जिन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है, उसमें किशनगंज, पूर्णिया, फारबिसगंज, प्राणपुर और कोढ़ा सीट है। 2015 में जहां असहिष्णुता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने एक-दूसरे को घेरने की कोशिश की थी। वहीं इस बार देखना दिलचस्प होगा कि किन-किन मुद्दों पर दोनों दिग्गज सियासी वाण चलाते हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार