नर्सिंग होम से चिकित्सक गायब पत्नी ने थाने में दिया आवेदन

अररिया। जोकी बाजार स्थित भारती नर्सिंग होम के चिकित्सक सह संस्थापक डॉ आरएन. भारती के शनिवार की रात्रि से अचानक गायब हो जाने से उनकी पत्नी रीना भारती ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

जोकीहाट थाना को दिए आवेदन के अनुसार, 31 अक्टूबर रात साढ़े दस बजे से उनका पति गायब है। पत्नी ने नर्सिंग होम जोकीहाट में काम कर रही नर्स पुतुल कुमारी पर गायब करने का आरोप लगाई है। लिखा है कि उक्त रात शिवपुरी, वार्ड नंबर नौ, अररिया स्थित अपने आवास से पति के मोबाइल पर काल किया तो स्वीच आफ था। रात ग्यारह बजे खोजबीन के बाद पता चला कि मेरे पति स्टाफ नर्स पुतुल, ग्राम सावधान, उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल ने अपने मौसेरे भाई फनीराम सिंहा एवं अज्ञात दो तीन व्यक्ति द्वारा कब्जा में ले लिया और मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। मेरे पति से करीब तीन लाख रुपये पूर्व में मजबूरी बताकर पुतुल ली थी। घटना के दिन नर्सिंग होम के गोदरेज से चार लाख रुपये लेने का भी आरोप लगाई है। डॉ. भारती उसी दिन से गायब हैं। पत्नी को किसी अनहोनी की भी आशंका सता रही है। पति का मोबाइल नंबर 7782833655 एवं 8825340183 बंद है। साथ ही उक्त नर्स का मोबाइल नंबर-6206879018 भी बंद है। जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि नर्स डॉ. भारती के नर्सिंग होम में काम करती थी। प्रथम²ष्टया यह प्रेम प्रसंग प्रतीत होता है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी। उधर जोकी बाजार में चिकित्सक के गायब होने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार