बीजेपी एमएलसी की गाड़ी पर हमला, गार्ड का हाथ तोड़ा

सहायक सराय थाना क्षेत्र के तेघरा ओवरब्रिज के समीप रविवार की देर शाम एमएलसी टून्नाजी पांडेय की गाड़ी पर लाठी डंडे से लैस एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। सभी हमलावर दो चारपहिया गाड़ी पर सवार होकर आए थे। हालांकि इस दौरान एमएलसी की गाड़ी तो किसी तरह बच कर निकल गयी लेकिन, एमएलसी के साथ चल रही दूसरी गाड़ी को घेर उनके गार्ड हरेश पाण्डेय व चालक ब्रजेश पाण्डेय के साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट में गार्ड का हाथ टूट गया जबकि चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना की शिकायत एमएलसी टून्ना पांडेय ने सराय पुलिस से की है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है। साथ ही अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। इधर एमएलसी का कहना है कि रविवार की देर शाम जब वे पचरूखी बाजार स्थित अपने भाई के चुनावी कार्यालय से अपने घर दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव जा रहे थे, तभी अचानक पचरूखी बाजार से ही एक सफारी गाड़ी सवार उनकी गाड़ी का पीछा करने लगे। इस दौरान तेघरा ओवरब्रिज के समीप स्कार्पियों सवारों द्वारा उनकी गाड़ी को सामने से घेरने की कोशिश की गयी। जबतक वे कुछ समझ पाते दोनों गाड़ी से दर्जनों लोग हाथ मे लाठी व डंडे से लैस होकर उतरे और उनके गाड़ी पर हमला कर दिया। इस घटना में एमएलसी की गाड़ी तो बच गयी। लेकिन, उनके साथ चल रहा दूसरी गाड़ी में सवार लोग हमले के शिकार हो गए।

डाक्टर रामेश्वर सिंह के ऊपर स्याही फेंका
फोटो संख्या-10 घायल डाक्टर रामेश्वर।
सीवान। प्लूरल्स पार्टी के सीवान सदर के प्रत्याशी शहर के प्रसिद्ध सर्जन डाक्टर रामेश्वर सिंह के ऊपर रविवार की रात अज्ञात युवकों ने स्याही फेंक दी। सदर अस्पताल के निकट हुई इस घटना में डाक्टर रामेश्वर सिंह की एक आंख चोटिल हो गई है। अचानक स्याही फेंकने की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस संबंध में उनके करीबी डा. केपी सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के समीप जब डाक्टर रामेश्वर सिंह एक परिचित से बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक दो युवकों ने उनपर स्याही फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अस्पताल के बगल वाली गली से भाग निकले। नगर थाने में डाक्टर रामेश्वर सिंह ने एफआईआर के लिए लिखित आवेदन दिया है।

अन्य समाचार