टाइगर हत्याकांड में लाइनर समेत दो गिरफ्तार

औरंगाबाद। ओबरा थाना के चपरी गांव निवासी कुख्यात नक्सली जितेंद्र सिंह उर्फ टाइगर हत्याकांड में बारुण थाना पुलिस ने लाइनर समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में टाइगर के गांव के ही लाइनर धर्मराज पासवान एवं घटना में शामिल मुफस्सिल थाना के भरवार टोले अमना बिगहा गांव निवासी मनीष कुमार शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया है। दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। धर्मराज ने हत्या में लाइनर का काम किया है। मनीष घटना के समय मौजूद रहा है।


एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर मुख्य शूटर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही शूटर समेत घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि नक्सली टाइगर को 17 अक्टूबर की शाम कार व बाइक पर सवार अपराधियों ने बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। डेहरी से गांव लौटने के दौरान अपराधियों ने टाइगर की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार मारा गया नक्सली पर औरंगाबाद के अलावा गया जिले के विभिन्न थाना में करीब डेढ़ दर्जन मामला दर्ज है। वर्ष 2018 के अगस्त माह में ओबरा थाना पुलिस के द्वारा टाइगर के घर से एके-47 बरामद की थी। इसके पहले गया जिला के रामपुर थाना पुलिस के द्वारा इसे और इसके अन्य नक्सलियों के साथ एके-47 के साथ गिरफ्तार किया गया था। ओबरा के सतियारे शिवमंदिर के पास गोड़तारा गांव निवासी छात्र अनिल कुमार उर्फ मुन्ना की गोलीमार हत्या कर देने की घटना में टाइगर शामिल था। इस मामले में वह पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार