चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में आई तेजी

अररिया। विधानसभा चुनाव को लेकर सिकटी विधान सभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार तेज हो गया है । मतदान की तिथि निकट आते ही जहां प्रत्याशी अपनी सभी सुख सुविधा छोड़कर जनता जनार्दन से संपर्क स्थापित करने में लग गए हैं । हालांकि सिकटी विधानसभा में दल समर्थित प्रत्याशी के इतर निर्दलीय लगाकर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव में दमखम से चुनाव प्रचार में लगे हैं । सबकी अपनी डफली अपना राग है। कहने को तो सभी प्रत्याशी स्वघोषित समीकरण के अनुसार जीत का दावा कर रहे हैं। अपने को योग्य कर्मठ और क्षेत्र का विकास करने का दावा कर रहे है। लेकिन मतदाता है कि गोलमटोल जवाब देकर प्रत्याशी समेत नेता व कार्यकर्ता से जरूर पिड छुड़ाते नजर आ रहे हैं। मतदाता जो चुनावी परि²श्य में सबसे अहम पात्र है वह भी जागरूक हो चुके हैं। वह झूठे वेदों और प्रलोभनों को समझने लगे हैं। खुलकर किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की बातों करने से परहेज कर रहे हैं। परंतु इस बार के चुनाव में रोजगार की समस्या और बकरा नदी के प्रलय से मुक्ति की समस्या, मुखर होकर सामने। आ रही है। किसान जिसे नेता जी अन्नदाता की संघ्या दी जाती है लेकिन अन्नदाता के मूलभूत समस्या का समाधान क्यों नही होता यह चर्चा जोरों पर है । लेकिन वोट लुभावन वायदों को सुनते सुनते आम मतदाता मानो आदि हो गये हैं। इन लुभावन चुनावी वायदों से शायद किसी तरह का प्रभाव भी पड़ता नजर नही आता है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार