शराब के साथ सिलीगुड़ी के तीन व्यवसायी गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : विधानसभा चुनाव को लेकर फरिगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर वाहन जांच कर रही टाउन थाना की पुलिस ने 750 मिली की एक बोतल विदेशी शराब के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया। रविवार देर रात को घटित घटना के बाद डब्ल्यूबी 20 यू 3774 नंबर की इनोवा कार को जब्त कर लिया गया। सिलीगुड़ी के फांसीदेवा मोड़, माटीगाड़ा निवासी प्रहलाद राय पिता अखिल राय, डाबग्राम भक्तिनगर निवासी विप्लव साहा पिता अतुल साहा और सुकांतनगर भक्तिनगर निवासी सुदीप दत्ता पिता रविद्र चंद्र दत्ता के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।


सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर रविवार रात फरिगगोड़ा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिग की जा रही थी। इसी दौरान पांजीपाड़ा की दिशा से आ रही इनोवा कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो बीच वाली सीट के नीचे छिपा कर रखी गई शराब बरामद कर ली गई। वहीं आरोपितों ने बताया कि वे सभी कपड़े का व्यवसाय करते हैं और माल लाने के लिए कोलकाता जा रहे थे। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वे कार से सफर कर रहे थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार