चुनाव आयोग की सख्ती से कम हो रही सिक्के की खनक और शराब की महक

अररिया। चुनाव आयोग की सख्ती से चुनाव प्रचार-प्रसार का रंग तो बदला ही है। साथ में चुनावी बिसात से सिक्कों की खनक के साथ-साथ शराब की महक काफी हद तक गायब हो गई है। वैसे भी सूबे में शराबबंदी लागू है और निर्वाचन आयोग की सख्ती का असर हर स्तर पर दिख भी रहा है। सिकटी विधानसभा का क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा पर बसा है। शराबबंदी से पहले होने वाले किसी भी चुनाव में पैसे की खनक के साथ-साथ शराब की नदी बहती थी। मतदान के कुछ दिन पूर्व से ही शराब व पैसे के बल पर मतदाताओं को रिझाने के साथ वोट को अपने पक्ष में करने की कवायद तेज हो जाती थी। जनसंपर्क अभियान के दौरान रात के अंधेरे में उम्मीदवारों के कार्यकर्ता शराब साथ में लेकर चलते थे। पैसे और शराब के आधार पर वोट का समीकरण किया जाता था। जो मतदाता जिस आधार पर मानते थे, उन्हें उसी आधार पर रातोंरात सेट किया जाता था। शराब और पैसे का प्रलोभन देकर वोट हथियाने तक की रणनीति तैयार की जाती थी। महिलाओं को रिझाने के लिए साड़ी तो बूढ़े-बुजुर्ग के बीच कंबल व कपड़ा देकर वोट को अपने पक्ष में करने की राजनीति होती थी। लेकिन अब वो न हीं समय रहा और न वैसे लोग समय बदलने के साथ हीं कई चुनाव हुए और प्रत्येक चुनाव के आधार पर चुनाव आयोग भी सख्त हुए। पहले से मतदाता जागरूक हुए हैं। साक्षरता बढ़ी है। कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोटरों में सजगता आई है। आज कई आम व खास लोग अपने मत के अधिकार को समझ रहे हैं। वहीं सजगता के कारण मतदाताओं के रुझान का पता नहीं चल पा रहा है। इस बार के सिकटी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मतदाताओं की चुप्पी परिपक्व लोकतन्त्र की निशानी है। मतदाता समझ रहे हैं कि उनका एक वोट सही और नई सरकार का निर्माण करती है। पिछले कई चुनाव में मजदूर व गरीब तबके के वोट बैंक में पैसे के बल पर सेंधमारी होती थी। वोट खरीदने के लिए गांवों में महफिल सजती थी। वहीं अब चुनाव आयोग की सख्ती से इस पर विराम लगा है। चुनाव आयोग की पैनी नजर के कारण प्रत्याशी भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे है। नेपाल से लगनेवाली सीमा पर एसएसबी जवान की निगेहबानी है तो पुलिस प्रशासन हर मोर्चे पर डटी हुई है।

अपने ही गठबंधन के प्रत्याशी के हार की दुआ मांग रहे नेताजी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार