महासमर : मतदान से 48 घंटे पूर्व सील होगी जिले की सीमा

संवाद सहयोगी, किशनगंज: जिले में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि चुनाव से 48 घंटे पूर्व बंगाल व अन्य जिलों से सटे सभी सीमाएं सील कर दी जाएगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष को सीलिग प्वाइंट को चिन्हित किए जाने का निर्देश पूर्व में दिया गया था। थानाध्यक्षों के द्वारा सूची सौंपे जाने के बाद 21 स्थानों को सीलिग प्वाइंट के रूप में चिन्हित किया गया है।

इसके लिए बंगाल के दार्जिलिग और उत्तर दिनाजपुर जिले के साथ ही अररिया और पूर्णिया जिले की सीमा से लगने वाली 21 स्थानों को सीलिग प्वाइंट के लिए चिन्हित किया गया है। जिसमें टाउन थाना क्षेत्र के फरिगगोड़ा चेक पोस्ट, रामपुर चेक पोस्ट, एमजीएम रोड के पास और पिछला शामिल है। जबकि पहाड़कट्टा थाना में रतन पुर, हैकलबारी, मस्तान चौक बगलबाड़ी, ठाकुरंगज में हुलहुली, ननकार चौक, धुमनी हाट, पोठिया में दक्षिण फुलहरा, केचिकछ पाड़ा, बिहार मोड़, टीपीझाड़ी, हैकलबारी, सोनापुर, कोचाधामन थाना क्षेत्र में चरघरिया, काठामाठा चमन टोला, टेढ़ागाछ में महमुदिया चौक, खजुरबारी मोड़, गलगलिया में बाजारबस्ती में सीलिग प्वाइंट बनाया गया है। एसपी ने बताया कि सभी 21 स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सीलिग प्वाइंट पर किसी के भी आने जाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। ताकि असामाजिक तत्वों के प्रवेश के साथ साथ तस्करी पर भी रोक लगाया जा सके।
शराब के साथ सिलीगुड़ी के तीन व्यवसायी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार