वाहन जांच में इनोवा कार से शराब बरामद, चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज): विधानसभा चुनाव को ले प्रशासनिक कार्रवाई काफी तेज हो गई। रविवार देर रात को उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) एवं पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान इनोवा कार से शराब बरामद की। इसके साथ ही चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक दिन 24 घंटे चेकपोस्ट पर हर तरह के वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में रविवार रात को बंगाल से आ रही एक इनोवा कार को गलगलिया चेकपोस्ट पर कार को रोका गया। जांच के क्रम में उक्त कार से 375 मिली की एक आधी बोतल तथा पानी के बोतल में 300 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही असम निवासी नयन कित्त, सुबीर पॉल, हरिमोहन शुक्ला और धरीतीमन फुकन को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उक्त चारों पर गलगलिया थाना में केस दर्ज कर गिरफ्तार चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
शराब के साथ सिलीगुड़ी के तीन व्यवसायी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार