नल-जल योजना के लंबित कार्य शीघ्र कराएं पूर्ण

कैमूर। सात निश्चय योजना के अंतर्गत वार्डों में कराए जा रहे नल जल योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का पंचायत विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है। सोमवार को पंचायत विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सात निश्चय योजना की संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा पंचायत सरकार भवनों की भी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नल जल योजना के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन कराएं। इसके अलावा जहां पर योजना के निष्पादन में कोई दिक्कत आ रही है वहां समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादित किया जाए। मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के विभिन्न पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सरकार द्वारा 26 पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से 16 के भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जबकि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए निर्धारित भूमि के हस्तांतरण के मामले को लेकर निर्माण कार्य लंबित है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि लंबित मामलों में से एक पंचायत सरकार भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शीघ्र ही निर्माण का कार्य प्रारंभ किया कर दिया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में प्रभारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमरेश कुमार अमर शामिल रहे। बता दें कि सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए नल जल योजना के अंतर्गत वार्डों में कार्य कराए जा रहे हैं। सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना का कार्य पंचायत व पीएचइडी के माध्यम से जिले में कराया जा रहा है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार