बढ़ोत्तरी के बाद अक्टूबर माह में गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ

गोपालगंज : सितंबर माह से कोरोना जांच की रफ्तार में तेजी आने के बाद संक्रमण की रफ्तार होने का सिलसिला जारी है। अक्टूबर माह के दौरान मात्र 959 नए लोग ही कोरोना से संक्रमित मिले। इस बीच एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। अगस्त माह में रिकार्ड 1858 लोगों के संक्रमित मिलने के आंकड़े के सामने अक्टूबर माह का आंकड़ा राहत देने वाला है। स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जताया है कि अगले कुछ समय में लोगों ने कोविड के निर्देशों का अनुपालन किया तो इसके आंकड़े में और कमी आएगी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला गत 31 मार्च को सामने आया था। इसके दो दिन बाद अप्रैल माह में दो और लोग संक्रमित मिले। पूरे देश में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान इसके बढ़ने की रफ्तार काफी सुस्त रही। अप्रैल माह के दौरान जिले में मात्र 18 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इसके बाद से अगस्त माह तक के आंकड़े बताते हैं कि इस बीच संक्रमण का दायरा बढ़ता गया। मई माह में जिले में 92 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। लेकिन जून माह से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी तेजी से हुआ। जून माह के दौरान जिले में 177 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जुलाई माह में कोरोना संक्रमण का सभी पुराना रिकार्ड टूट गया। मार्च माह से लेकर जून माह के दौरान जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 288 तक सिमटा रहा। जो महज जून माह में बढ़कर 1016 तक पहुंच गया। इसी प्रकार 31 अगस्त को यह आंकड़ा बढ़कर 2874 तथा 30 सितंबर को आंकड़ा बढ़कर 4348 पर पहुंच गया। अगस्त माह में संक्रमितों के आंकड़े में बढ़ोत्तरी के बाद जांच का दायरा बढ़ा। इस बीच सितंबर माह में रिकार्ड संख्या में लोगों की जांच की गई। इसका असर यह रहा कि शुरुआत के दो सप्ताह तक इसमें तेजी के बाद संक्रमितों के आंकड़े में कमी आने लगी। सितंबर माह में 1474 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद अक्टूबर माह के के 31 दिनों में 959 लोगों का संक्रमित मिलना इस बात का सबूत है।
पांच नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 20 हुए ठीक यह भी पढ़ें
इनसेट
किस महीने में कितने लोग मिले संक्रमित
माह संक्रमित
मार्च 01
अप्रैल 18
मई 92
जून 177
जुलाई 728
अगस्त 1858
सितंबर 1474
अक्टूबर 959
कुल संक्रमित 5307
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार