त्रिवेणीगंज विधानसभा:::::::2.85 लाख मतदाता करेंगे 09 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जागरण संवाददाता, सुपौल : सुपौल जिले की पांच विधानसभाओं में एक विधानसभा त्रिवेणीगंज भी है। यह विधानसभा आरक्षित है और इस पर लंबे समय से जनता दल यू का कब्जा चला आ रहा है। 07 नवंबर को तीसरे चरण में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के तहत होने वाले मतदान को लेकर यहां से 10 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। नाम वापसी के क्रम में एक अभ्यर्थी द्वारा अपना नाम वापस ले लिए जाने के बाद विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की संख्या 09 रह गई। जिले में सबसे कम प्रत्याशी इसी विधानसभा से हैं। एनडीए गठबंधन से यह सीट जनता दल यू तथा महागठबंधन से राजद के कोटे में है। जनता दल यू ने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है और वीणा भारती को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं राजद ने युवा चेहरे को तरजीह दी है और संतोष कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। लोजपा से रेणुलता भारती भी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के अलावा जय प्रकाश पासवान, रंजन कुमार सरदार, जितेंद्र राय, सिकेंद्र पासवान, रविद्र कुमार चौपाल, शंकर कुमार सुमन भी अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस विधानसभा में भी चुनावी रंग पूरी तरह से हावी हो चला है। प्रत्याशियों ने जोर शोर से प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की मुहिम सी चलाई हुई है। फिलहाल तो सभी प्रत्याशियों के जीत के अपने-अपने दावे हैं। अब तो बस मतदान का इंतजार हो रहा है।


------------------------------
एक नजर में
44- त्रिवेणीगंज विधानसभा (अ. जा.)
--------------------------------
कुल प्रत्याशी -09
पुरुष मतदाता - 148325
महिला मतदाता - 137638
थर्ड जेंडर - 06
कुल मतदाता - 285969
सर्विस वोटर - 178
80 वर्ष से ऊपर के मतदाता - 3762
पीडब्लू मतदाता -1496
कुल मतदान केंद्र -403.
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार